गुरुवार, 26 सितंबर 2024

गांव मधुबनी में मखाना की खेती को इंटरनेशनल ब्रांड

गांव मधुबनी में मखाना की खेती को इंटरनेशनल ब्रांड
मनीष आनंद ने बड़ी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर गांव मधुबनी में मखाना की खेती को इंटरनेशनल ब्रांड बनाने का फैसला किया।
🟡 बचपन से मखाना की खेती देखते हुए, मनीष ने मिथिला के किसानों के लिए कुछ करने का सोचा।
🟡 उन्होंने "मिथिला नेचुरल्स" की शुरुआत की, जो आज 32 करोड़ रुपये का टर्नओवर करने वाली कंपनी है।
🟡 कंपनी के 10 से ज्यादा को-ब्रांड्स हैं और इनके प्रोडक्ट्स 20 रुपये से 5000 रुपये तक की रेंज में हैं।
🟡 मिथिला नेचुरल्स के सभी उत्पाद मधुबनी जिले के अरेर में बनाए जाते हैं।
🟡 मनीष के साथ 150 से 200 लोग जुड़े हुए हैं, जो इस ब्रांड के माध्यम से अपना घर चला रहे हैं।
🟡 मिथिला नेचुरल्स के उत्पाद भारत ही नहीं, विदेशों में भी भेजे जाते हैं।
🟡 कंपनी मखाना से नेचुरल मखाना, कूकीज, मखाना खीर, आटा, मखाना शेक समेत दर्जनों उत्पाद तैयार करती है।
#Bihar #Bihari #Story


___________________________________________________
              कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा
                  विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
____________________________________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोनिया एक छोटी-सी शहर की साधारण लड़की थी, जो अपने माता-पिता के साथ रहती थी। उसकी दुनिया बहुत ही सीमित थी—स्कूल,

सोनिया एक छोटी-सी शहर की साधारण लड़की थी, जो अपने माता-पिता के साथ रहती थी। उसकी दुनिया बहुत ही सीमित थी—स्कूल, कॉलेज, और घर तक। उसके कुछ गि...