गांव मधुबनी में मखाना की खेती को इंटरनेशनल ब्रांड
मनीष आनंद ने बड़ी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर गांव मधुबनी में मखाना की खेती को इंटरनेशनल ब्रांड बनाने का फैसला किया।
🟡 बचपन से मखाना की खेती देखते हुए, मनीष ने मिथिला के किसानों के लिए कुछ करने का सोचा।
🟡 उन्होंने "मिथिला नेचुरल्स" की शुरुआत की, जो आज 32 करोड़ रुपये का टर्नओवर करने वाली कंपनी है।
🟡 कंपनी के 10 से ज्यादा को-ब्रांड्स हैं और इनके प्रोडक्ट्स 20 रुपये से 5000 रुपये तक की रेंज में हैं।
🟡 मिथिला नेचुरल्स के सभी उत्पाद मधुबनी जिले के अरेर में बनाए जाते हैं।
🟡 मनीष के साथ 150 से 200 लोग जुड़े हुए हैं, जो इस ब्रांड के माध्यम से अपना घर चला रहे हैं।
🟡 मिथिला नेचुरल्स के उत्पाद भारत ही नहीं, विदेशों में भी भेजे जाते हैं।
🟡 कंपनी मखाना से नेचुरल मखाना, कूकीज, मखाना खीर, आटा, मखाना शेक समेत दर्जनों उत्पाद तैयार करती है।
#Bihar #Bihari #Story
___________________________________________________
कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा
विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
____________________________________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें