बुधवार, 18 सितंबर 2024

CID Breaking News

एक ऐसा शो जिसे कितना भी देखो बोरिंग सा शो नहीं लगता था,ये शो दूसरा और कोई नहीं पर CID है जो SONY PAL चैनल पर आता था। दया, एसीपी प्रध्युमन,अभिजीत और डॉक्टर सालुंखे जैसे किरदारों को अभीके समयमे सभी लोग पहचानते हुए है। साल 1998 में शुरू हुआ ये शो धीरे धीरे सभी लोगोके दिलमे बसने लगा और इस शोने साल 2008 में ही 1000 एपिसोड पुरे कियेथे। उसके बाद इस शोकि लोकप्रियता बढ़ती गई पर 27 ओक्टोबर 2018 को इस शोका आखरी एपिसोड हुआ और तब से लेके आज 2024 तक इस शो की वापसी ही नहीं हुई। 
शो बंध होनेके बावजूद लोग इस शोके एपिसोड यूट्यूब या और कोई माध्यमसे देखने लगे,अभी की ही बात करे तो काफी सारे लोग है जो मांग क्र रहे है की इस शोको वापस आना चाहिए इसीसे आप देख सकते हो की इस शोको अभीतक कोई भुला नहीं पाया क्युकी ये शो ही कुछ ऐसा था। बच्चो से लेकर बुज़ुर्गो तकके सभी लोग परिवार संग बैठकर ये शो देख सकते थे। 
इस शो के सभी कलाकारोंने अपने किरदारको बखूबी निभाया और इस शोको नयी उच्चाईओ तक पोहचाया पर इस शो के तीन ऐसे किरदार है जो सबसे ज़्यादा फेमस है। वो तीनो और कोई नहीं दया,अभिजीत और एसीपी प्रध्युमन है। आपको बता देखी दया का असली नाम दयानंद शेट्टी,अभिजीत का नाम आदित्य श्रीवास्तव और एसीपी प्रध्युमनका असली नाम शिवाजी सातम है।


#cid #dayanandshetty #abhijeet #daya #adityasrivastava #cidians #anshasayed #shivajisatam #purvi #cidabhijeet #wewantcidseason #acppradyuman #comebackcid #ciddaya #cif #hrishikeshpandey #wewantcidback #abhijeetcid #adityasrivastav #drtarika #abhirika #shraddhamusale #shreya #janvichheda #savecid #sachin #seniorinspectorabhijeet #cidpurvi #drsalunkhe #cidshreya

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोनिया एक छोटी-सी शहर की साधारण लड़की थी, जो अपने माता-पिता के साथ रहती थी। उसकी दुनिया बहुत ही सीमित थी—स्कूल,

सोनिया एक छोटी-सी शहर की साधारण लड़की थी, जो अपने माता-पिता के साथ रहती थी। उसकी दुनिया बहुत ही सीमित थी—स्कूल, कॉलेज, और घर तक। उसके कुछ गि...